रेवाड़ी, 9 नवंबर (हप्र)
संस्कार भारती स्कूल गुरुग्राम के संचालक, प्राचार्या एवं स्टाफ ने जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया तथा विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम तथा प्रतियोगी प्रारूप की करीब दो हजार पुस्तकें भेंट की। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि सीहा निवासी समाजसेवी श्यामलाल जोशी गुरुग्राम में संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के संचालक हैं तथा पिछले दिनों विद्यालय की शैक्षणिक यात्रा के दौरान उन्होंने विद्यालय को साहित्य एवं उसके भेंट करने की घोषणा की थी, जिसे आज विद्यालय की प्राचार्या नीलम भारद्वाज तथा पूरे स्टाफ के साथ विद्यालय पधारकर पूरा किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे विद्यालय से जुड़े रहेंगे।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को विद्यालय की चहुंमुखी प्रगति रिपोर्ट में खेल नर्सरी, चारों सदन की गतिविधियों, युवा सांसद रिपोर्ट, शैक्षणिक-सांस्कृतिक तथा खेलकूद की विशिष्ट उपलब्धियां की जानकारी दी गई।