झज्जर, 11 अगस्त (हप्र)
कृषि अध्यादेशों को लेकर विरोध में डटे किसान नेताओं द्वारा भाजपा की तिरंगा यात्रा में किसी भी प्रकार का बवाल न किए जाने के आश्वासन के बावजूद तिरंगा यात्रा में बवाल होने का डर भाजपाइयों पर साफ दिखाई दिया। बुधवार को झज्जर में भाजपा द्वारा झज्जर विस की तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। लेकिन इस तिरंगा यात्रा में जितनी संख्या भाजपाइयों की थी, उतनीं ही संख्या स्थानीय पुलिस की थी। जहां-जहां से यात्रा निकलनी थी, वहां पर पहले से ही पुलिस को तैनात किया गया था। पुलिस की काफी संख्या में तिरंगा यात्रा के साथ भी चलती दिखाई दी। भाजपा की यह तिरंगा यात्रा झज्जर के राव तुलाराम चौक से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई अम्बेडकर चौक पहुंची और बाद में शहर के पुराना बस स्टैंड से होते हुए छिक्कारा चौक से निकल कर भगत सिंह चौक पर सम्पन्न हुई। हालांकि इस तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा का कोई बड़ा नेता तो दिखाई नहीं दिया, लेकिन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा.राकेश तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने ही तिरंगा यात्रा का समापन भगत सिंह चौक पर कराया। यात्रा में भाजपा की प्रदेश युवा इकाई के सदस्य आदित्य धनखड़, मंडल अध्यक्ष केशव सिंगल, अनिल शर्मा, गोपाल गोयल, नरेश बेड़वाल, नीरज भगत, हरिप्रकाश यादव, सचेत कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।