चंडीगढ़, 3 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के गांवों में भी अब भूमि पंजीकरण शहरों की तरह महंगा हो गया है। पंचायती राज संस्थाओं की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने भूमि पंजीकरण पर लगने वाली स्टॉम्प ड्यूटी पर 2 प्रतिशत सरचार्ज लगाने का फैसला लिया था। लेकिन सरचार्ज की बजाय 2 प्रतिशत स्टॉम्प ड्यूटी ही बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब महिला के नाम पर भूमि पंजीकरण करवाने पर 5 और पुरुष के नाम पर 7 प्रतिशत स्टॉम्प ड्यूटी लगती है। शहरों में भूमि पंजीकरण की दरें भी यही हैं। सरकार ने गांवों में भूमि रजिस्ट्रेशन के लिए तय स्टॉम्प ड्यूटी पर 2 प्रतिशत सरचार्ज के तौर ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया था।