पानीपत, 18 अप्रैल (निस)
पानीपत के गांव खोजकीपुर के पास यमुना स्थित विवादित भूमि में सोमवार शाम को करीब 5 बजे पानीपत के किसानों की ईख की फसल में आग लगाने के आरोप में खेतों में फसल का पहरा दे रहे हरियाणा के किसानों ने यूपी के गांव टांडा के किसान को काबू कर लिया।
किसानों ने पुलिस को डायल 112 पर फोन किया और यूपी के पकड़े गये किसान को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि ईख में आग लगने से गांव खोजकीपुर के किसान सतपाल की दो एकड़, पदम सिंह व राजकुमार की एक-एक एकड़ और किसान नैनपाल की करीब 6 बीघा ईख की फसल जल गई। इसमें ईख की खड़ी हुई और कटी हुई फसल शामिल है। खोजकीपुर के किसानों का आरोप है कि यूपी के किसान ने ही उनकी ईख की फसल में आग लगाई है।