अम्बाला शहर, 7 मार्च (हप्र)
सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं करवाने के लिए शेड्यूल जारी किए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। बच्चों पर मानसिक दबाब ना बढ़े इसलिए सिलेबस 40 फीसदी कम करवाया गया है क्योंकि कोरोना के कारण स्कूल बंद रहने से सिलेबस कवर नहीं हो पाया। दरअसल कोरोना काल के कारण स्कूली बच्चों का यह शिक्षा सत्र भी काफी प्रभावित रहा है, हालांकि अब बच्चों द्वारा की गई साल की मेहनत का निर्णायक समय आ चुका है। आगामी सप्ताह से सभी बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल स्तर पर परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिये जा चुके हैं। बाकायदा डेटशीट भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार कक्षा 5वीं से 8वीं के पेपर 15 मार्च से तो 9वीं व 11वीं के पेपर 17 मार्च से शुरू होंगे। चौथी तक के बच्चों की डेटशीट विद्यालय को अपने स्तर पर तैयार करने को बोला गया है।
नकल रहित परीक्षाएं करवाना प्राथमिकता
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में 15 मार्च से वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। नकल रहित परीक्षाएं करवाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण स्कूल काफी समय बंद रहे जिसके चलते अलग अलग कक्षाओं के सिलेबस 30 से 40 प्रतिशत कम किया गया है। उनके अनुसार 134ए विवाद के कारण एसएलसी लेकर घर बैठे बच्चों की वार्षिक परीक्षा करवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।