चरखी दादरी, 27 अक्तूबर (निस)
वेतन नहीं मिलने से खफा सीवरमैनों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में धरना दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपना वेतन बढ़ाने व बकाया वेतन की मांग की। साथ ही सीवरमैनों ने कार्य पर नहीं जाने का फैसला लेते हुए काली दीवाली मनाने का अल्टीमेटम दिया।
गौरतलब है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा दादरी शहर के सीवरों की सफाई के लिए अनुबंध आधार पर सीवरमैनों की नियुक्ति की गई है। सीवरमैनों को पिछले 2 माह का वेतन नहीं मिलने से खफा होकर विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में धरना दिया और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रधान रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला और न ही तेल, साबुन मिला है। उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करके काली दीवाली मनाएंगे। इस मौके पर पवन, केवल, सनी, दिनेश, बने सिंह, मातु, महेंद्र, सुखबीर
मौजूद रहे।