अम्बाला शहर, 21 जनवरी (हप्र)
सनातनी अस्मिता, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक चिरप्रतीक्षित राम मंदिर की 22 जनवरी को होने जा रही अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर का पूरा सनातनी समाज विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं संगठनों के बैनर तले अम्बाला को भी पूरी तरह राममय बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुका है। भगवान राम की भक्ति हर सनातनी के सिर चढ़कर बोल रही है। जहां आज नगर में दो स्थानों से भव्य शोभायात्रा का आयोजन करके रामभक्तों में उत्साह का संचार किया गया वहीं राम मंदिर जीटी रोड पर सुबह से ही रामायण के अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया जिसका भोग कल सुबह 9 बजे पड़ेगा। उसके बाद 10 बजे तक हवन होगा और उसके बाद 11 बजे से महाआरती समापन तक श्री राम मंदिर अयोध्या से महाआरती के साथ सामूहिक आरती और बड़ी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण बड़ी सक्रीन पर करने का प्रबंध किया गया है। भंडारे के साथ प्रसाद वितरण होगा। पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन, एकम न्यास व समस्त हिंदू समाज ने भगवान श्री राम की रेत से बनी मूर्ति के दर्शन और दीपोत्सव कार्यक्रम निश्चित किये हैं। इसी प्रकार बिजली व्यवसायियों की संस्था अम्बाला इलेक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा कल अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 6 अलग-अलग स्थानों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। अध्यक्ष राकेश मक्कड़ ने बताया कि सदस्यों की भावना को देखते हुए सबसे बड़े इस धर्म कार्य में भी श्रद्धापूर्वक भागीदारी करने जा रही है। जिला कचहरी अम्बाला शहर के सभी वकीलों ने सामूहिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाएंगे।
सभी होलसेल मार्केट भी भगवान राम की भक्ति में रंगी
होलसेल जनरल मर्चेंट डीलर एसोसिएशन के श्री राम के भव्य मंदिर एवं श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिटी की सभी होलसेल मार्केटें आज रामकी भक्ति में रंगी नजर आई। संरक्षक राम रत्न गर्ग ने बताया एसोसिएशन की तरफ से विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर थोक कपड़ा मार्केट, शुक्लकुंड रोड थोक मार्केट से होती हुई दशमेश मार्केट में संपन्न हुई। इस दौरान सारा शहर जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर बाजार के दूसरे संरक्षक सतपाल जैन, प्रधान लक्की जुनेजा, चेयरमैन कृष्ण गंभीर, अनिल अग्रवाल, संगठन मंत्री राजेश बिंदल, पवन अग्रवाल, संजय मेहंदीरता, गोपाल सहित सभी पदाधिकारी और दुकानदार साथ रहे।