भिवानी, 11 नवंबर (हप्र)
भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में भारत विकास परिषद् द्वारा जिला स्तरीय भारत को जानो क्विज का आयोजन किया गया। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कनिष्ठ वर्ग में छात्रा आकांक्षा श्योराण व निकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान तथा वरिष्ठ वर्ग में भी छात्रा न्यासा व मुस्कान लांबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित पिनेकल-2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में साइंस क्विज में भाग लेकर छात्र अभिनव वशिष्ठ, आयुष एवं छात्रा अनिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान तथा समूह नृत्य में छात्रा रूद्रा शर्मा, दीपिका, इशिका, इशिका, कविशा, अस्मिता, छवि व तनु ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी विजेता छात्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
उन्होंने छात्रों को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय में आयोजित अर्थशास्त्र प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग तथा सूरजभान लांबा, नरेश मेहता आचार्या सुमन रानी, सुमन पूनिया, शालिनी दीपिका, अनीता, महक अरोड़ा, नीलम, कलाचार्या सोनिया तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।