अम्बाला, 20 जुलाई (निस)
गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला छावनी शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये लोगों की शिकायतों को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को फोन कर उनका समाधान करने को कहा। हिसार से आये एक व्यक्ति ने दहेज के मामले में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी लड़की को प्रताड़ित करने बारे तथा मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी हिसार को फोन करके सख्त निर्देश दिये कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार फतेहाबाद से आये भाई-बहन ने उनकी बहन की हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया। इस मामले में भी गृहमंत्री ने एसपी फतेहाबाद को फोन करके आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। यमुनानगर से आये एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर कुछ नशेड़ियों ने आकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और दुकान से कैश भी चुरा लिया। मामले में पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नही हुई। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी यमुनानगर को शिकायत मार्क करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस मौके पर आशा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधि एक ज्ञापन गृहमंत्री को सौंपा। गृहमंत्री ने आशा वर्कर्स यूनियन को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी रजनीश कुमार, सचिव राजेश कुमार, मंडल प्रधान अजय पराशर, भाजपा नेता रवि सहगल, अनिल कौशल, विजेन्द्र चौहान मौजूद थे।