भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)
शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा क्षेत्र के गांव कतवार, ढाणी कतवार गांव में पंहुची। इस मौके पर उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई गई। जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आमजन के लिए खुशहाली लेकर आई है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की प्रगति पर है। चेयरपर्सन ने कहा कि हमें संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाना है।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाडी के माध्यम से पिछले साढे 9 सालों में भारत कितना आगे बढ़ा है, उसकी झलक को भी इस गाड़ी के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर है। परमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आमजन के लिए घर द्वार पर समाधान लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज फ्री हो रहा है। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा दिया जा रहा है।