बल्लभगढ़, 4 दिसंबर (निस)
तिगांव के विधायक राजेश नागर की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के तहत सोमवार को तिगांव और अधाना पट्टी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया।मुख्यातिथि विधायक राजेश नागर द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया गया।
पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।इस अवसर पर तिगांव गांव के सरपंच विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा तिगांव गिरिराज त्यागी, तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच वेद प्रकाश अधाना अमन नागर, हरीचंद नागर, राजेन्द्र, प्रिंसीपल पवन कुमार, सुनील नागर, योगेन्द्र नागर, सुखपाल नागर, जसवंत अधाना ब्लॉक मेंबर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।