बाढड़ा, 12 अगस्त (निस)
डुडीवाला किशनपुरा के ग्रामीणों की शिक्षा को लेकर की गयी पहल प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है। ग्रामीण अगर जागरूकता बरतेंगे तो बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूल की बेटियां भी इतिहास रचने से पीछे नहीं रहेंगी।
यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने गांव डुडीवाला किशनपुरा के ग्रामीणों द्वारा सरकारी स्कूल में अपने स्तर पर बनवाये जाने वाले कमरों के शिलान्यास समारोह के दौरान कही। गांव डुडीवाला किशनपुरा के ग्रामीणों ने श्री सोमनाथ जनकल्याण समिति के तत्वावधान में जून माह में बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था कि गांव के सभी स्कूली छात्रों का दाखिला गांव के सरकारी स्कूल में करवाया जाएगा। इसके फलस्वरूप स्कूल में अब तक छात्र संख्या 125 से बढ़कर 350 तक पहुंच गई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुधन बोर्ड के चेयरमैन सोमबीर सांगवान व डीईओ रामौतार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक ने की।
ये परिवार करेंगे सहयोग
ग्रामवासी दयाकिशन जांगड़ा, रामप्रताप वर्मा, सुरेश वशिष्ठ, मेहरलाल परिवार, संभु परिवार, नानक परिवार, मौजी परिवार और सैनी परिवार द्वारा विद्यालय में अपने स्तर पर कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर श्री सोमनाथ जनकल्याण समिति ने बोर्ड चेयरमैन और विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्कूल को मिडल से सीनियर सेकंडरी स्तर तक अपग्रेड करने और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई। इस अवसर पर जिला पार्षद अनिल बाढड़ा, समिति प्रधान राजकमल जांगड़ा, मिडल हैड सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।