पानीपत, 8 मई (निस)
पानीपत के गांव बहरामपुर व अतोलापुर के खेतों में शनिवार शाम को करीब 4 बजे देखे गये तेंदुआ को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग, पुलिस व रोहतक से आई वाइल्ड लाइफ की रेस्क्यू टीम ने रात करीब 11 बजे काबू कर लिया। टीम तेंदुआ को पिंजरे वाली गाड़ी में डालकर अपने साथ रोहतक लेकर चली गई।
हालांकि तेंदुआ पकड़ने के दौरान वन विभाग समालखा के रेंज अधिकारी वीरेंद्र, सनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह, डा. खासा सहित 4 लोग घायल हो गये। समालखा डीएसपी प्रदीप को भी चोटें आई है। तेंदुआ के पकड़े जाने से आसपास के गांव बहरामपुर, अतोलापुर, अधमी, बापौली, जलालपुर, नन्हैड़ा व रसलापुर आदि के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इन गांवों के ग्रामीणों ने तेंदुआ के घुसने के डर से गांव के चारो तरफ पहरा लगाया गया था और तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद ही ग्रामीणों ने पहरा समाप्त किया। तेंदुआ के चलते आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों में 7 घंटे तक दहशत का माहौल रहा।
बता दे कि गांव अतौलापुर का किसान भोपाल सिंह शनिवार शाम को अपने खेत से पशुओं के लिये बरसीम (हरा चारा) लेने गया था। किसान ने वहां पर निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार के पास एक तेंदुआ को देखा।