बाढड़ा, 26 दिसंबर (निस)
गांव काकड़ौली हुक्मी में एक बंद मकान से लाखों रुपयों के कीमती आभूषण चोरी मामले में पुलिस की लापरवाही के विरोध में पुरुष एवं महिलाओं ने गांव के मुख्य चौक से बाढड़ा पुलिस स्टेशन तक पैदल मार्च किया तथा थाना प्रभारी को मांगपत्र सौंप कर चोरी के दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी करने व चोरी के सभी आभूषण बरामद करने की मांग की।
थाना प्रभारी बीर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आभूषण चोरी मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। गांव काकड़ौली हुक्मी निवासी एक महिला, जो अपने मायके गई हुई थी, के मकान से चोर ने घर पर रखे लाखों रुपयों के आभूषण गत दिनों उड़ा लिए थे।
पुलिस ने गांव के ही युवक को हिरासत में लिया, जिससे कुछ सुराग भी हाथ लगे तथा चांदी के कुछ आभूषणों की बरामदगी भी हुई।
गांव में की पंचायत
पीडि़ता ने आज गांव में पंचायत आयोजित कर पुलिस द्वारा जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीण सारी पंचायत को पैदल व महिलाओं को ट्रेक्टर ट्राली में लेकर बाढड़ा पुलिस उपाधिक्षक कार्यालय पहुंचे लेकिन उनके छुट्टी पर जाने के कारण ग्रामीणों का पैदल जत्था पुलिस स्टेशन पहुंच कर धरने पर बैठ गया। पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा व खाप नेता जयदीप काकड़ौली ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में मनमर्जी कर रही है।