कलायत, 6 नवंबर (निस)
उपमंडल के गांव खरक पांडवा से चौशाला जाने वाली सड़क का निर्माण निशानदेही से दूसरी जगह पर करने का आरोप लगाते हुए गांव खरक पांडवा के ग्रामीणों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य निशानदेही के अनुसार नहीं किए जाने पर प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ साथ प्रांतीय मुख्यमंत्री को करने की चेतावनी दी है। गांव खरक पांडवा निवासी सुनील कुमार, विक्की सहारण, कृष्ण, सुखबीर, पालाराम, आशु, सुनील, काकू व दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की देखरेख में खरक पांडवा से चौशाला तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। गलत जगह सड़क का निर्माण किए जाने को लेकर लोक निर्माण अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया है, लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क सही प्रकार निर्धारित स्थान पर नहीं निकाली जाती है तो इसकी शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री, डीसी कैथल व प्रशासनिक आला अधिकारियों से की जायेगी। लोक निर्माण विभाग एसडीओ संदीप सचदेवा ने बताया कि सड़क का निर्माण तय जगह पर ही किया जा रहा है। किसी व्यक्ति को सड़क निर्माण बारे कोई आपत्ति है तो वह निशानदेही करवा सकता है।