जींद, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव पेगां काला पीर डेरे के महंत की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में बिफरे ग्रामीणों द्वारा रविवार को आराेपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महंत के शव को जींद-कैथल नेशनल हाईवे पर रख कर किये गये रोड जाम को करीब 29 घंटे बाद सोमवार शाम हटा दिया। इससे पहले एसएसपी कुलदीप सिंह, उचाना के एसडीएम राजेश कौथ समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जाम लगा रहे लोगों से बातचीत की। इसके बाद थुआ तपा पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश, प्रतिनिधि सोमदत्त के नेतृत्व में 21 सदस्यीय कमेटी गठित हुई। कमेटी ने सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया और उसके बाद शाम को कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच करीब आधा घंटे तक वार्ता चली। जिसमें कमेटी की ओर से प्रशासन के समक्ष 3 प्रमुख मांगें रखी गई। जिसमें मामले की जांच के लिए डीएसपी जीतेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। शिकायतकर्ता एवं मृतक के बेटे महंत नंदाई नाथ को सुरक्षा मुहैया करवाई गई। सुसाईड नोट में नामजद व मौत से पहले बाबा के साथ की गई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 5 दिन का समय दिया गया। अब दिवंगत बाबा के शव को मंगलवार को विधि विधान से समाधि दी जाएगी। इसके साथ ही कमेटी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि 25 दिसंबर तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया अथवा अपनी कार्रवाई से कमेटी को संतुष्ट नही किया तो फिर 26 दिसंबर को थुआ तपा के 21 गांवों के लोगों द्वारा जींद-चंडीगढ़ के साथ साथ जींद-पटियाला नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया जाएगा।