सोनीपत, 20 दिसंबर (निस)
एनएच-44 पर गांव कुराड़ के सामने एनएचएआई द्वारा लगाई जा रही रेलिंग लगाने के काम को ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों की नाराजगी थी कि इससे गांव के लोग वाहन लेकर सीधे एनएच-44 पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें करीब किलोमीटर संपर्क मार्ग पर चलकर हाईवे पर जाना होगा। जिसे लेकर लोगों ने रोष जताया।
गौर हो कि हाईवे के चौड़ीकरण के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से एनएच के दोनों तरफ रेलिंग लगाने का काम किया जा रहा है। एनएच-44 के पास स्थित कुराड़ गांव के सामने भी रेलिंग लगाने का काम शुरू किया गया तो लोगों ने रोष जताते हुए काम बंद करा दिया। गांव के निवर्तमान सरपंच बिजेंद्र की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन व एनएचएआई पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि संपर्क मार्ग बदहाल रहने से इससे आवागमन में दिक्कत आएगी जिसके चलते लोगों ने काम रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 6 हजार की आबादी वाले गांव के सामने रेलिंग लगाई जा रही है। जबकि हाईवे पर स्थित ढाबों के सामने से रेलिंग हटाकर रास्ता दिया गया है।
लोगों ने आरोप लगाया कि एनएचएआई की तरफ से कथित मिलीभगत कर ढाबों की बजाय गांव के सामने रेलिंग लगाने काम किया जा रहा है।
फुटओवरब्रिज मिला न अंडरपास
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने एनएच-44 के चौड़ीकरण का काम शुरू होने के दौरान तत्कालीन डीसी के सामने मांग रखी थी कि गांव के सामने अंडरपास बनाया जाए या फुट ओवरब्रिज की सुविधा दी जाए। तब उन्होंने अंडरपास या फुट ओवरब्रिज की सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन एनएचएआई की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल सकी है।