दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 7 सितंबर
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट लेकर महिला पहलवान विनेश फोगाट रविवार को अपने ससुराल बख्ता खेड़ा गांव में पहुंचेगी। यहां पर नौगामा खाप की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। विनेश फोगाट को एनएच 352 पर रोहतक जिले के सीमा से सटे जुलाना क्षेत्र के पौली गांव से जुलूस के रूप में जुलाना कस्बे से हाेते हुए
चौगामा खाप की ओर से उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करीब पांच हजार लोगों के भोजन की व्यवस्थ की गई है। दो दिन से हलवाई भोजन और मिठाई तैयार करने में जुटे हुए हैं। बख्ता खेड़ा गांव के सरपंच चाप सिंह राठी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस की टिकट मिलने से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। कांग्रेस पार्टी ने विनेश के संघर्ष को देखते हुए ही उन्हें जुलाना से विधानसभा की टिकट दी है। अब जुलाना हलके की जनता विनेश को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी भी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान हैं तथा उनके ससुर राजपाल राठी पूर्व सैनिक हैं और वे वर्ष 2000 से लेकर 2005 तक गांव के सरपंच रहे हैं। जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट घोषित होते ही राजपाल राठी ने भी अपनी बहू विनेश फोगाट के लिए क्षेत्र के लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।