कैथल, 15 अक्तूबर (हप्र)
प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर जिला अभिभावक संघ के सदस्य आज जिला प्रधान जगरूप ढुल की प्रधानता में जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। संघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही को दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि लॉकडाउन के बाद और लॉक डाउन से पहले निजी स्कूल हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर पूरी फीस ले रहे हैं। अभिभावक मोनू बतरा, गुरमीत गुलाटी, रिंकू मिगलानी, रोहित अरोड़ा, शेखर पहलवान, संदीप चहल ने कहा कि निजी स्कूल ऑन लाइन बच्चों की पढ़ाई नहीं करवाते, सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें प्रश्न व उत्तर डाल देते हैं। अगर ये लोग ऑनलाइन पढ़ाई करवाते हैं तो सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कई प्राइवेट सकूल संचालकों से इस समस्या पर बात की है और इस समस्या को सुलझाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिन निजी स्कूलों में ऐसा किया जा रहा है, हम निरीक्षण करेंगे। अगर उसमें कुछ कमियां पाई गई तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है।