अम्बाला, 2 मई (नस)
महामारी कोरोना के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में जागरूक करते हुए आज दी एसडी विद्या स्कूल, अम्बाला कैंट में हिंदी नाटक ‘सिसकती जिंदगी’ प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने बड़े ही सुंदर ढंग से ‘कपड़ा बनाने की प्रक्रिया’ और अंग्रेजी नाटक ‘रैट ट्रैप’ को प्रस्तुत किया। गिद्दे और भंगड़ा ने सबका मन मोह लिया। कक्षा 12वीं के बच्चों को संस्कृति और त्योहारों के प्रति जागरूक करते हुए वैसाखी विषय पर ऑनलाइन वार्षिक कक्षा समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेंद्र राणा मुख्य अतिथि थे। स्कूल के मैनेजर डॉ देशबंधु और डॉ नवीन गुलाटी विशेष रूप में उपस्थित थे। स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल नीलइंद्रजीत कौर संधू और शालू भसीन ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल ने मनाया श्रमिक दिवस
अम्बाला (नस) : लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन श्रमिक दिवस मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत श्रमिकों व समाज की सेवा करने वाले सभी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए वीडियो बनाकर उनके प्रति आभार प्रकट किया। यूकेजी, पहली तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने धन्यवाद कार्ड बनाकर अपनी वीडियो भेजी वहीं तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने रंगबिरंगे कागज के फूल बनाए, कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने स्लोगन द्वारा, कक्षा नवी से 12वीं के विद्यार्थियों ने धन्यवाद देते हुए 2 मिनट के वीडियो बनाकर भेजें। प्रत्येक कक्षा में से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।