अम्बाला शहर, 3 दिसंबर (हप्र)
एसकेएस से संबंधित डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा ने वेटरनरी एंड लाइवस्टोक डिवेल्पमेंट अिसस्टेंट (वीएलडीए) कर्मचारियों का जिला सम्मेलन आयोजित करके आंदोलन को तेज करने की हुंकार भरी है। जिला सम्मेलन शहर के कैनाल रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इसमें जिले के वीएलडीए व बीएलईओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और जिला कमेटी का गठन किया। अशोक कुमार को जिला प्रधान, सतीश कुमार को जिला सचिव, ओमप्रकाश को वरिष्ठ उपप्रधान, राकेश नरवाल को संगठन सचिव व राम मेहर को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव विकास वर्मा व सर्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य प्रधान रामगोपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। वीएलडीए एवं पशुपालकों की विभिन्न मांगों की अधिसूचना जारी करवाने हेतु 15 जून 2022 से अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पंचकूला के सेक्टर-5 में पिछले 538 दिनों से पक्का मोर्चा लगाकर सरकार द्वारा पहले से स्वीकृत मांगों की अधिसूचना जारी करने की मांग की जा रही है।
एसोसिएशन के राज्य प्रधान बिजेंद्र सिंह बैनीवाल ने बताया कि आंदोलन की प्रमुख मांगों में पशुपालन विभाग के महानिदेशक पद पर आईएएस अधिकारी एवं हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के एमडी व पंचकूला स्थित विभागीय मुख्यालय पर संयुक्त निदेशक प्रशासनिक के पदों पर एचसीएस अधिकारी की नियुक्ति, वीएलडीए का पदनाम बदलकर वैटरनरी लाइव स्टाक एक्सटेंशन आफिसर करना, खंड पशुधन प्रसार अधिकारी के पद को राजपत्रित दर्जा देना, डिप्लोमा वैटरनरी कांउसिल का गठन करना, वीएलडीए का मूल वेतनमान 44900 रुपए करना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से आंदोलन जारी है लेकिन सरकार द्वारा अधिसूचना जारी नहीं करने से कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए एसोसिएशन जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करते हुए आंदोलन को और तेज करने की कार्रवाई कर रही है।