चरखी दादरी, 18 नवंबर (हप्र)
गांव इमलोटा के पशु अस्पताल में अनुबंध आधार पर काम कर रहे वीएलडीए की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव गांव के बाहर खेत के रास्ते में फेंक दिया। शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच की। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर गांव के बस स्टैंड पर दिल्ली रोड जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस उन्होंने जाम खोल दिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव इमलोटा निवासी 40 वर्षीय जयकिशन गांव के ही पशु अस्पताल में अनुबंध आधार पर वीएलडीए था। उसके भाई मोहित ने बताया कि शुक्रवार देर रात उसका भाई जयकिशन खाना खाने के बाद घूमने के लिए घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने देर रात ही पुलिस को घटना के बारे में अवगत करवाया। मोहित ने बताया कि शनिवार सुबह गांव के बाहर खेतों के रास्ते में जयकिशन का शव मिला। जयकिशन की पीट-पीटकर हत्या कर दी है और शव को खेत के रास्ते में फेंक दिया। पुलिस जांच अधिकारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। ये चोट कैसे लगी यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा।