अम्बाला शहर, 10 फरवरी (हप्र)
एसए जैन कॉलेज में चल रहे विशेष कैम्प में एनएसएस स्वयंसेवकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इसके पश्चात पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विषय आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ व स्वस्थ भारत पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दलबीर कौर ने प्रथम स्थान, केशव ने द्वितीय स्थान और हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में उर्मिला ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय तथा महक जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोपहर के सत्र में प्रो. भारती ने वित्तीय साक्षरता पर आरबीआई से सम्बन्धित विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सायंकालीन सत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर रोहित ने बैकिंग लेन-देन, अकाउटंस, बैंक रेट व फ्राड से कैसे बचा जाए आदि विषयों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया।