अम्बाला (नस) :
द एसडी विद्या स्कूल में जारी एनएसएस शिविर में आज अमित शर्मा द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर बताए गए ताकि अचानक मुसीबत पड़ने पर किस तरह अपने आप को बचाया जा सकता है। बच्चों और अध्यापकों द्वारा कुष्ठ आश्रम का दौरा किया गया। उन्होंने वहां कपड़े, खाना, दूध के पैकेट, आटा, दाल-चावल आदि खाद्य सामग्री भेंट की। बच्चों ने उनसे बात भी की। उनकी समस्याओं के निवारण के उपायों पर विचार विमर्श भी किया गया। बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इसमें ‘हिफाजत’ विषय के तहत बाल मजदूरी, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ आदि विषयों पर बच्चों द्वारा चित्र बनाए गए तथा पर्यावरण को बचाने के लिए नारे भी लिखे गए। विद्यालय में पौधरोपण भी किया। शिविर में आज मुख्य वक्ता विद्यालय की निदेशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू ने वैश्विक रीसाइक्लिंग दिवस के अवसर पर बच्चों को खाद के विषय में जानकारी दी।