फरीदाबाद, 14 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-9 स्थित वृंदावन पार्क का जीर्णोद्धार कर उसकी कायाकल्प किया जाएगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पार्क का निरीक्षण किया और यहां की खस्ता हालत देखकर वे आगबबूला हो गए। गुस्साये विधायक ने मौके पर ही एसडीओ व ठेकेदार को पार्क के निर्धारित समय में जीर्णोद्धार के आदेश दिए। इस मौके पर सेक्टर-9 आरडब्ल्यूए ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। कार्यक्रम में सेक्टर-9 आरडब्ल्यूए के प्रधान व भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष नीरज मित्तल, अजीत नंबरदार के अलावा सैक्टर.9 आरडब्ल्यूए से राजीव सिंगला, एसएस दलाल, अश्वनि शर्मा, पीके मित्तल, भारत चौहान, अनिल जैन, सुमित जैन, अजीत चंदीला, जे.सी.गोयल, ओमवीर गोयल, वरुण श्योकंद मौजूद रहे।
इससे पहले निरीक्षण के दौरान पार्क में ग्रीन वेस्ट देखकर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने वहां के सफाई कर्मचारी की क्लास लगाई, साथ ही नगर निगम एसडीओ को भी निर्देश दिए कि जल्द ही पार्क का सौंदर्यकरण नहीं किया गया तो वे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर लोगों ने कहा कि यह सेक्टर.9 का मुख्य पार्क है। चारदीवारी टूटी होने के कारण यहां आवारा पशु घूमते रहते हैं। पार्क में कहीं घास नहीं है। न ही झूले व जिम जैसी सुविधाएं हैं। इस पार्क को मॉडल पार्क बनाने का आश्वासन दिया गया था परंतु वह आश्वासन खोखला ही रह गया। बरसात में कई फुट पानी भर जाता है तथा पानी की निकासी कई दिन तक नहीं होती। कचरा तैरने के कारण बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। इस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वे पार्क में 20 बैंच भिजवाने के साथ-साथ एक ओपन जिम का सैट तुरंत लोगों को उपलब्ध करवाएंगे। पार्क की चारदिवारी का कार्य शीघ्र शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रीन वेस्ट को प्रतिदिन उठाने को लेकर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए।