जगाधरी, 10 नवंबर (हप्र)
सड़कों, चौक-चौराहों पर बिना अनुमति के होडिंग, फ्लेक्स, बोर्ड आदि लगाकर विज्ञापन आम बात है। प्रशासन इन्हें हटाने की कार्रवाई भी करता रहता है। वहीं अब सरकारी भवनों की दीवारों पर भी यह सब होने लगा रहा है। इन पर एक नहीं कई-कई विज्ञापन लिखे होते हैं। वहीं अधिकारी इनकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
सरकारी भवनों की दीवारों आदि पर प्राइवेट तौर पर कुछ भी लिखना मना होता है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बाद भी जगाधरी क्षेत्र में यह सब हो रहा है। जगाधरी में पंचायत विभाग के भवन की दीवारों पर ऐसे ही विज्ञापन लिखे गए हैं। इन्हें लेकर बाकायदा पेंटिंग की हुई है। गली की ओर इस दीवार पर आधा दर्जन विज्ञापन लिखे हुए हैं। क्षेत्र में और भी ऐसे विज्ञापन देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि मोड़ पर इनसे वाहन चालकोंं का ध्यान भटक कर हादसा होने का डर भी रहता है। इन विज्ञापनों पर बाकायदा फोन नंबर भी लिखे हुए हैं। वहीं इस बारे में डीडीपीओ नरेंद्र कुमार का कहना था कि उनके नोटिस में ऐसा कुछ नहीं है। यदि ऐसा है तो इसे लेकर फौरी कार्रवाई की जाएगी।