नूंह/मेवात, 17 मार्च (निस)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो अप्रैल में मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों से निजीकरण की मुहिम के खिलाफ और लंबित मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन का निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने बुधवार को जन संपर्क अभियान के तहत विभिन्न विभागों में आयोजित गेट मीटिंगों को संबोधित किया।
उन्होंने रोडवेज विभाग में एक हजार ड्राइवरों को सरप्लस करने और निजीकरण की मुहिम को तेज करते हुए जनता के खून पसीने से खड़े किए गए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को बेचने की घोर निन्दा की। जन संपर्क अभियान के तहत आज महिला एवं बाल विकास विभाग, रोडवेज, बिजली, मेवात माडल स्कूल आदि विभागों में गेट का आयोजन किया गया।
इस मौके पर एएचपीसी वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सुरेश राठी, जिला प्रधान तैय्यब हुसैन, यूनियन के उपाध्यक्ष रणबीर मलिक,डिपों प्रधान हामिद हुसैन,आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य शब्बीर अहमद गनी आदि मौजूद रहे।