हिसार, 8 अगस्त (हप्र)
भाटला प्रकरण में गांव में सामाजिक बहिष्कार की मुनादी करने के चार साल पहले के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत के जज अजय तेवतिया ने सरपंच के प्रतिनिधि पुनीत कुमार समेत छह के गिरफ्तारी वारंट जारी किए। इनमें रामचंद्र, रामसिंह, जयकिशन, लीला व सुमेरू पंडित भी शामिल हैं। अगली तारीख 24 सितंबर से पहले आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा। इस मामले में खास बात यह है कि गिरफ्तारी वारंट जारी करने के पूर्व के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया हुआ था जो कोरोना महामारी के कारण बढ़ता गया। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी कर इस तरह के स्थगन आदेश को छह माह के लिए प्रभावी बताया था। इसी आदेश के आधार पर गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए हैं। गांव में सामाजिक बहिष्कार की मुनादी करवाने के आरोप में सदर हांसी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।