छछरौली, 2 जून (निस)
जन कल्याण समिति प्रताप नगर ने रविवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से जन कल्याण समिति के संस्थापक स्वर्गीय सुमेर चंद सिंगला की पुण्य स्मृति में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रताप नगर में एक वाटर कूलर दान किया। समिति के संस्थापक स्वर्गीय सुमेरचंद सिंगल की रस्म क्रिया के दिन समिति की ओर से हनुमान मंदिर में वाटर कूलर भेंट किया गया। समिति की ओर से एक सप्ताह के अंदर यह तीसरा वाटर कूलर भेंट किया गया है। इसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर व सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली में भी वाटर कूलर भेंट किए जा चुके हैं। समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता ने कहा कि स्व. सुमेर चंद सिंगला ने 1 जनवरी, 1983 को जन कल्याण समिति की स्थापना की। इस दौरान उन्होंने प्रतापनगर क्षेत्र में जन कल्याण के अनेकों कार्य किये। जिसमे जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह,आंखों के ऑपरेशन, सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेय जल की टंकियों का निर्माण, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक और स्थलों स्कूलों आदि में कमरों, शेड आदि का निर्माण प्रमुख हैं।