कलायत (निस) :
कलायत उपमंडल के गांव ब्राह्मणी वाला चमार बस्ती में पिछले 5 वर्षों से पेयजल के लिए पानी सप्लाई न होने को लेकर बस्ती की महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत दी है। बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची ब्राह्मणी वाला की महिला कमलेश, सुमन, कोमल, रीना, राजबाला व दूसरी महिलाओं ने लिखित शिकायत में बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले करीब 6 वर्ष पूर्व गांव में पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। पाइप बिछाए जाने के कुछ दिन बाद ही पानी लीक होने के कारण विभाग कर्मचारियों द्वारा पेयजल पाइप को पूर्णता बंद कर दिया गया है और पिछले करीब 5 वर्षो से उनके घरों में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। एसडीएम कार्यालय में तैनात सुपरिंटेंडेंट सावित्री देवी ने बताया कि ब्राह्मणी वाला की महिलाओं द्वारा पानी की समस्या को लेकर जो शिकायत दी गई है, उसको जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।