सिरसा, 8 नवंबर (निस)
कांग्रेस ही सही मायने में किसानों के दर्द को जानती है, और भाजपा की केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों से केवल कांग्रेस ही मुिक्त दिलाएगी। किसानों की मेहनत का जहां पसीना गिरेगा, वहां कांग्रेस का रक्त गिरेगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने रविवार को यह बात कही। वे जनता भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में बोल रहे थे। बंसल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को तीनों कानूनों से मुक्ति दिलाने के लिए न केवल संसद में आवाज उठा रहे हैं, बल्कि सड़क पर ट्रेक्टर यात्रा निकाल कर उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सड़क पर आने की नौबत इसलिए आई, क्योंकि भाजपा ने उनके लिए बेहतर जीवन जीने की सभी राहें बंद कर दी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज देश में सर्वाधिक पीडि़त वर्ग किसान, नौजवान और मजदूर है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी कर पूरे देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया था, जो आज तक सभी को प्रभावित किए हुए है। कुमारी सैलजा ने कहा कि तब लोगों से कहा गया था कि काला धन वापस आएगा, आतंकवाद समाप्त हो जाएगा मगर कुछ भी नहीं हुआ, इसके विपरीत देश की मजबूत आर्थिक नींव को हिलाकर रख दिया।
इस अवसर पर विधायक रेणूबाला, पूर्व मंत्री श्रीकृष्णमूर्ति हुड्डा, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक अमित सिहाग, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, होशियारी लाल शर्मा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।