सीवन, 5 जून (निस)
पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम पेड़ों को बचाएं। पौधारोपण एक बहुत अच्छा कार्य है जिसके द्वारा हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। हमें अपने घर में किसी भी खुशी के मौके पर पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। घरों में यदि खाली स्थान नहीं है तो गमलों में या किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने चाहिए और उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिये। पंचायत समिति चेयरपर्सन के प्रतिनिधि बरजिन्द्र सिंह सौथा ने खंड कार्यालय में पौधारोपण किया और लोगों को संबोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमने अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट तो दिया परंतु उसके कारण होने वाले नुकसान के बारे में विचार नहीं किया। हमने अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य को खतरे में डाल दिया है क्योंकि पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और यह हमारे लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों के भविष्य के लिए और पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी रक्षा भी करनी चाहिए। इससे हम धरा को हराभरा भी बना सकते हैं और वातावरण को भी शुद्ध रख सकते हैं। उन्होंने खंड कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसौर, सरपंच लखविन्द्र सिंह हांडा, पाल सौथा, हरविन्द्र औलख, सतीश कुमार, फौजी कसौर मौजूद रहे।