जींद, 14 सितंबर (हप्र)
मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की युवा विंग की अध्यक्ष वृंदा शर्मा ने कहा कि जींद के विकास के लिए लड़ाई और मजबूती से लड़ी जाएगी। वृंदा शर्मा शनिवार को संगठन के कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रही थी। उन्होंने कहा क जींद के माथे पर पिछड़ेपन का जो दाग है, उसे हटाने के लिए अब लोग जागरूक हो चुके हैं। उनका संगठन इसके लिए लगातार मुहिम चला रहा है। जींद का विकास तभी होगा, जब जींद में कोई बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनेगा और बड़ा सरकारी कारखाना लगेगा। विकास के लिए जींद को एनसीआर से बाहर निकलवाना भी जरूरी है। इसकी लड़ाई भी उनका संगठन मजबूती से लड़ेगा। इसके अलावा जींद में दूसरे कई उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाना जरूरी है, ताकि जींद के युवाओं को जींद में ही रोजगार मिले और उन्हें रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़े। बैठक में रिशीराम नंबरदार, जय प्रकाश, ओम सिंह सांगवान, बलजीत सांगवान, दीपक आदि भी थे।