रेवाड़ी, 7 नवंबर (हप्र)
नगर परिषद हाउस की एक बैठक बृहस्पतिवार को चेयरपर्सन पूनम यादव की अध्यक्षता में नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित रेस्ट हाउस में हुई। जिसमें रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व एडीसी अनुपमा अंजलि भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अधिकांशत: सभी नगर पार्षदों ने बैठक में अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
हाउस में सर्वसम्मति से अनेक प्रस्तावों को पारित किया गया। जिनमें शहर की 48 नियमित कॉलोनियों में अनियमित रह गये हिस्सों को भी नियमित करने का प्रस्ताव शामिल है। इस प्रस्ताव से शहर के कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि बैठक में पार्षदों ने पानी, बिजली, सीवर, सफाई, अतिक्रमण व पार्किंग पर चर्चा की। इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने भी भरोसा दिया है कि शहर को सुंदर, स्वच्छ व अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के नालों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण ये अवरुद्ध हो गए हैं। इनके कब्जे छुड़वाकर नालों की सफाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख बाजारों में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं। इसके समाधान के लिए व्यापारियों से चर्चा व सुझाव लेकर निर्णय लिया गया है कि बाजारों में दोनों तरफ पीली पट्टी लगाई जाएगी। इस पीली पट्टी से बाहर अमिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी।
विधायक ने शहर में आवारा घूम रहे पशुओं पर अंकुश लगाने के लिए टेंंडर छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर को कैटल फ्री बनाना है। उन्होंने कहा कि सफाई का मुद्दा भी काफी बड़ा है। हमने तय किया है कि शहर में कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों में जीपीएस लगाया जाएगा। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। बकायदा इससे गाडिय़ां ट्रैक की जाएंगी जिससे समय पर कूड़ा एकत्रित हो सके। शहर में पार्किंग के लिए 8 जगहों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही इन पर काम शुरू होगा।