पानीपत, 17 नवंबर (हप्र)
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) का राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक के नेतृत्व में रविवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से उनके आवास पर मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को एक्सटेंशन लेक्चरर सेवा की सुनिश्चितता बिल की तर्ज पर सेवा सुरक्षा, सेवानिवृत्ति 60 वर्ष तक करने की मांग की। विजय मलिक ने बताया कि शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि हम विधानसभा सत्र में अब हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर और गेस्ट लेक्चरर (सेवा की सुनिश्चितता) बिल 24 महाविद्यालयों के 2000 एक्सटेंशन लेक्चरर के लिए पेश कर रहे हैं। विश्वविद्यालयों में कार्यरत 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का हम नियमानुसार विधानसभा सत्र में महाविद्यालयों के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर सेवा सुरक्षा सेवानिवृत्ति 60 वर्ष तक करने की कोशिश करेंगे, लेकिन किसी कारणवश इसमें नहीं हो पाया तो अगले विधानसभा सत्र में आप सबका भी अवश्य करवाएंगे। हालांकि इसकी प्रक्रिया चल रही है, ताकि सेवा सुरक्षा का लाभ यूनिवर्सिटी के अनुबंधित शिक्षकों को भी कॉलेज के शिक्षकों की तरह मिल सकें। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से अपील की कि विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों के एक्सटेंशन लेक्चरर और विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों दोनों की एक समान योग्यताएं, समान वेतन (57,700 रुपये) व समान ही उच्च शिक्षा विभाग हैं। इसलिये सेवा सुरक्षा बिल भी एक समान इसी विधानसभा सत्र में आना चाहिए, जिससे विद्यालयों के गेस्ट टीचर, कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर आदि सब अनुबंधित शिक्षकों के साथ ही यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी सेवा सुरक्षा का लाभ मिल सकें।