पलवल, 11 जनवरी (हप्र)
पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर चल रहे किसानों के धरने के निकट कोई अवैध हथियार देसी कट्टे फेंक गया। ऑटो चालक को हथियार रास्ते में पड़े दिखे। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, किसान नेता इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद किसान जसकन व भागीरथ का कहना है कि भाजपा सरकार आंदोलन कर रहे किसानों को बदनाम करना चाहती है। पहले भी कई बार किसानों के बीच उनके लोग आकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा चुके हैं, लेकिन आंदोलन को खराब करने की उनकी कोशिश नाकाम हो रही है। उन्होंने कहा कि वे रात के समय और पहरा बढ़ाएंगे और यहां आने-जाने वाले लोगों का ध्यान रखेंगे। ये किसानों को लगातार मिल रहे जनसमर्थन से बौखला गये हैं और माहौल को खराब करना चाहते हैं। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करनी चाहिये। जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। पलवल के एसपी दीपक गहलावत ने कहा कि किसान आंदोलन का इन हथियारों से कोई लेना-देना नहीं है। कोई अनजान व्यक्ति हथियारों को लेकर यहां से गुजर रहा होगा तो रास्ता खराब होने की वजह से ये हथियार धरनास्थल के पास गिर गये। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया जैसे ही आरोपी की पहचान होगी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।