कुरुक्षेत्र, 9 सितंबर (हप्र)
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में ‘नई शिक्षा नीति 2020 में साक्षरता’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन आयोजित इस वेबिनार का उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाजों में साक्षरता के महत्त्व को उजागर करना था। आयोजन एनआईटीटीटीआर चण्डीगढ़ व एनआईटी कुरुक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित संस्थान के निदेशक डॉ. सतीश कुमार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी तकनीक के विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनआईटीटीटीआर चण्डीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. श्याम सुंदर पट्टनायक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में डिजिटल सामाजिक-शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने साझेदारी बनाने, नेटवर्किंग बनाने और एनईपी 2020 के सफल कार्यान्वयन के लिए सशक्त होने पर जोर दिया।