रोहतक, 8 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) के फिजियोथेरेपी विभाग में वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे पर दो दिवसीय इंटरनेशनल बेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार ने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति को अपनाकर बिना किसी ऑपरेशन के आप शरीर के अनेक भागों में होने वाले दर्द से निजात पा सकते हैं। यह इलाज अत्यंत गुणकारी और लाभप्रद है।
कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव ने कहा कि कोरोना काल में हमारे शरीर की मांसपेशियां पूर्णतया शिथिल हो गई हैं। अगर प्रतिदिन एक्सरसाइज करते हैं तो हम हड्डी एवं मांसपेशियों के अनेक रोगों से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंदौर से डॉ.आनंद मिश्रा ने कहा कि फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा हड्डी एवं मांसपेशियों की बीमारियों से ग्रस्त गंभीर अनेक रोगी इस से चिकित्सा के माध्यम से लाभ प्राप्त कर स्वस्थ लाभ प्राप्त चुके हैं।
इस मौके पर विवि के कुल सचिव डॉ. इंद्रसिंह, डीन एकेडमिक डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, मीडिया प्रभारी प्रो. सुभाषचंद्र गुप्ता, इंटरनल क्वालिटी डिप्टी डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र वशिष्ठ, अस्पताल मैनेजर डॉ. नवदीप बिसला उपस्थित थे।