पानीपत (निस)
पानीपत के गांव सिवाह की खिलाड़ी सुमन देवी ने दिल्ली में चल रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता में वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त करके जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वही बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच सुनीता कादियान ने सुमन देवी को 11 हजार रूपए और शॉल देकर सम्मानित किया। सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन दिया जाता है और भविष्य में भी गांव के सभी खिलाड़ियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। वहीं खिलाड़ी सुमन देवी का पानीपत के नये सिवाह बस अड्डे पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। सुमन देवी को खुली जीप से गांव में ले जाया गया। सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि गांव सिवाह की नवीन खेल एकेडमी में होनहार खिलाड़ियों को निशुल्क सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं आर्य बाल भारती के प्रधान एवं पूर्व सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने भी सुमन को बधाई दी। इस अवसर पर नंबरदार जयदीप कादियान, कपिल कादियान, नवीन कादियान व रविंद्र कुमार व ग्रामीण मौजूद रहे।