रोहतक 23 मई (हप्र)
एशियन गेम्स के लिए सबसे कम उम्र में क्वालीफाई कर चुकी स्टार खिलाड़ी उन्नति हुड्डा कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू हुई और आज जब स्कूल पहुंची तो उसका वैसा ही बर्ताव था जैसा अन्य छात्राओं का। अंडर 15, अंडर 17 व अंडर-19 में सिंगल व डबल दोनों में स्टेट चैंपियन उन्नति हुड्डा रोहतक स्थित डीजीवी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा है। स्कूल की प्राचार्य डॉ. सविता ने बताया कि उसमे सीखने की ललक है शायद यही उसकी सफलता का सबसे बड़ा राज है। पढ़ाई में भी वह अव्वल है और उसकी लिखाई और ड्राइंग भी खूबसूरत है।
प्राचार्य ने बताया कि आज मौसम खराब था जिसके कारण स्कूल में काफी कम बच्चे आए थे लेकिन वह अपना सिलेबस पूरा करना चाहती है। 14 वर्षीय उन्नति हुड्डा के पिता उपकार हुड्डा ने बताया कि कि वह सुबह-शाम स्टेडियम में बैडमिंटन खेल लेता था, उन्नति भी साथ ही आ जाती थी। वह भी बैडमिंटन खेलने लगी उसकी प्रतिभा को देखकर कोच भी उस पर ध्यान देने लगे। उन्नति हुड्डा के कोच प्रवेश कुमार ने बताया कि वह दोनों समय ट्रैक पर प्रेक्टिस के लिए आती है और कभी भी लेट नहीं होती। स्टेडियम में आने के बाद उसमें हर समय खेलने की भूख रहती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप के अनुभव साझा करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से रविवार को बातचीत की थी। थॉमस कप विजेता खिलाड़ियों से बातचीत के क्रम में पीएम मोदी ने हरियाणा की युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा से भी बातचीत कर उसे जीत के मंत्र दिए थे। पीएम मोदी से उन्नति की बातचीत को काफी सराहा जा रहा है। आज उन्नति स्कूल पहुंची तो प्राचार्य ने अपने कार्यालय में बुलाकर उसका स्वागत किया।