गोहाना, 15 जुलाई (निस)
पंजाबी सेवा समिति की कार्यकारिणी की आपात बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गयी। इसमें पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए गए लांछन की कड़ी निंदा की गई। समिति के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कभी सीएम मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तानी कह कर तो कभी मनीष ग्रोवर पर बेसिर-पैर के इल्जाम थोप कर पंजाबियों को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है। पंजाबी सेवा समिति के संरक्षक रमेश खुराना ने कहा कि मनीष ग्रोवर रोहतक के बेटे और गोहाना के दामाद हैं। उन्होंने गोहाना के साथ हमेशा बड़े बेटे का संबंध निभाया है। वे गोहाना के अधिकांश परिवारों से और वे परिवार उनसे भली-भांति परिचित हैंखुराना ने कहा कि मनीष ग्रोवर जैसा वरिष्ठ राजनेता कभी भी कोई अभद्र संकेत कभी नहीं कर सकता।
बैठक में पंचनद के युवा प्रदेश अध्यक्ष और समिति के पूर्व प्रधान जितेन्द्र गेरा, पंजाबी सेवा समिति के मार्गदर्शक केएल पिपलानी, गुलशन उप्पल और प्रदीप वधवा, अध्यक्ष शिलेन्द्र कलूचा, सचिव दीपक कपूर, सुमित कक्कड़, सचिन कपूर आदि भी मौजूद रहे।