बहादुरगढ़, 16 नवंबर (निस)
गांव दुल्हेडा में कन्या जन्म पर कुआं पूजन किया गया। यहां के सुमित देशवाल ने अपनी बेटी तक्षवी के जन्म पर ढोल- नगाड़ों के साथ कुआं पूजन व सामूहिक भोज का आयोजन करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को सार्थक करने का काम किया है। सुमित ने कहा कि उनके घर में दिवाली के दिन तक्षवी बेटी के रूप में साक्षात लक्ष्मी का आगमन हुआ है। तक्षवी के जन्म लेने से पूरे घर में खुशी का माहौल है। दीपक देशवाल ने कार्यक्रम में पहुंच कर बेटी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों व लड़कों में कोई फर्क नहीं होता, सिर्फ हमारी सोच का फर्क होता है। आज हमारी बेटियां शिक्षा, चिकित्सा, ज्ञान, विज्ञान सहित हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है जो की सभी के लिए गर्व की बात है। समाजसेवी जयओम देशवाल ने घर में पोत्री के जन्म पर खुशी मनाते हुए कहा कि कन्या के रूप में उनके घर में खुशियां आई है, जिसका लड़कों की तरह ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन व सामूहिक भोज का आयोजन करके परिवार में स्वागत किया गया है। इस मौके पर दयाचंद, संतराम, काला देशवाल, जोंटी, भोलू, रोहित, मोंटी, भुविक, राहुल समेत अन्य मौजूद रहे।