वैक्सीन न आने के कारण शुरू नहीं हो पाया कार्य
गोहाना (सोनीपत), 8 जनवरी (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को क्षय रोग से बचाव के लिए 8 जनवरी से बीसीजी इंजेक्शन लगाने का अभियान का कई दिनों से जोरशोर से प्रचार किया जा रहा था, लेकिन सरकार से वैक्सीन ही नहीं मिल पायी। ऐसे में टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाया।
हालांकि 27,385 पात्र लोगों का टीकाकरण करने के लिए 306 केंद्र स्थापित किए हैं, जिन पर चार सदस्यीय टीम टीकाकरण करेगी। विभाग की तरफ से रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय में भेज दी गई है। क्षय रोग को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।
इससे पहले आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 18 से 60 साल तक आयु वर्ग के 27,385 पात्र लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट सौंपी है। लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए 306 टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस क्रम में खंड विस्तार शिक्षक राजेश भारद्वाज ने नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया है। जिसमें वैक्सीन लगाने की पूरी जानकारी दी गई है। विभाग की चार सदस्यीय टीम सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण केंद्र स्थापित कर टीकाकरण करेंगी। टीम में एक वैक्सीनेटर,आशा कार्यकर्ता, एमपीएचडब्ल्यू व एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल होगा।
”18 वर्ष से ऊपर आयु के चयनित लोगों को क्षय रोग से बचाव के लिए सोमवार से टीकाकरण शुरू किया जाना था, लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। विभाग ने 27,398 पात्र लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 306 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।”
डॉ. दिनेश छिल्लर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, गोहाना