यमुनानगर, 27 नवंबर (हप्र)
जिला में पिछले काफी समय से व्हाट्सएप ग्रुप अलग-अलग लोगों द्वारा चलाए जा रहे थे जिनका कार्य पुलिस एवं आरटीओ विभाग के अधिकारियों की रेकी करना था। इससे ओवरलोडिंग का खेल जारी रहा जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
एआरटीओ इंस्पेक्टर पूरन सिंह ने थाना साढोरा में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह साढोरा-कालेआम रोड पर ओवरलोडेड वाहनों की जांच को जा रहे थे।
शक होने पर गाड़ी को रोककर चेक किया और गाड़ी में बैठे व्यक्ति से मोबाइल लिया तो उसमें भाईचारा नामक ग्रुप देखा गया। पूछताछ में पाया गया कि यह ग्रुप वाहन चालकों को सूचना देता था जिस पर वाहन चालक इधर उधर हो जाते थे। थाना साढोरा प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके अकरम को गिरफ्तार किया गया और उसकी गाड़ी और मोबाइल काबू किया गया।