जगाधरी, 31 मार्च (निस)
गेहूं की खरीद मंडियों में पहली अप्रैल बृहस्पतिवार से शुरू होगी। इसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार मंडियों में तीन खरीद एजेंसियां गेहूं खरीदेंगी। इसका शैड्यूल जारी कर दिया गया है। अनाज मंडी जगाधरी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ऋषिराज यादव ने बताया कि 12 प्रतिशत तक नमी मात्रा मान्य होगी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार खरीद एजेंसियां गेहूं की खरीद करेंगी। मंडी में गेंहू की खरीद सुबह 9 बजे से शाम आठ बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों, मजदूरों आदि के लिए पीने के स्वच्छ जल व फ्रेश होने का इंतजाम किया गया है। लाइटें आदि भी ठीक कर दी गई हैं। उन्होंने किसानों से अपनी अनाज साफ करके व सुखाकर लाने की अपील की। श्री यादव ने बताया कि मंडियों में हैफेड़, वेयर हाउसिंग व डीएफएससी गेंहू की खरीद करेंगी।