चरखी दादरी, 14 जून (निस)
दादरी में दादरी-भिवानी रोड से रोहतक रोड पर मिलने वाले बाईपास के रोड की हालत खनन जोन इलाके से गुजरने वाले हजारों ट्रक, डंपरों से खस्ता होने के कारण उखड़ी सडक़ों पर बने गड्ढों से पता ही नही चलता है कि रोड है या कच्चा रास्ता।
वहीं रास्ते से गुजरने वाले ट्रक, डंपरों से उठने वाली धूल के कारण आसपास रहने वाले लोगों के अलावा आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि उठने वाली धूल के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों के चलते टीबी जैसी बिमारी होने का अंदेशा होने लगा है। मुख्य लोहारू चौक, कलियाना रोड से हर दिशा में गुजरने वाले ट्रक, डंपरों की तादाद से हर छोटे वाहन चालकों को आने-जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से गुजरना पड़ता है। स्थानीय निवासियों द्वारा प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी समस्या को कोई समाधान नही निकल पा रहा है। वहीं प्रशासन ने रोड का निरीक्षण कर जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही है।
दादरी क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में लगे क्रेशरो जोन के कारण हजारों की संख्या में डंपर, ट्रकों का रोजाना आवागमन होता है। जिसके कारण इलाके की सडक़ों की हालत खस्ता होने के कारण उनमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। स्थानीय निवासी कैलाश ने बताया डंपर, ट्रकों से धूल उठने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और सांस लेने की भी दिक्कतें पैदा हो रही है, टीबी होने जैसी हालत हो गई है। साथ ही हरदम हादसे होने की आंशका के कारण लोगों में भंय बना रहता है।
दादरी-भिवानी रोड से रोहतक बाईपास तक के रोड की हालत को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यहां कभी सरकार द्वारा किसी सडक़ का निर्माण हुआ होगा। दादरी पहुंचे नए डीसी अमरजीत सिंह मान ने कहा कि वो जल्द ही बीएंडआर से जानकारी लेंगे कि कितना समय रोड को बने हुआ है अौर रोड का एस्टीमेंट बनाकर भेज देंगे रोड को ठीक करवा दिया जाएगा।