हिसार, 9 नवंबर (हप्र)
वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब में शनिवार को ‘हंसो और हंसाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के सचिव डॉ. जेके डांग ने सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हंसने से हृदय में रक्त का संचार अच्छी तरह से होता है। शरीर का प्रतिरक्षातंत्र भी मजबूत हो जाता है। हास्य योग से हमारे शरीर में कई प्रकार के हरमोन का स्राव होता है, जिससे मधुमेह, पीठ-दर्द एवं तनाव ठीक हो जाता है। हंसने से हमारी सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है। मंच संचालन करते हुए बलवंत जांगड़ा ने कई चुटकुले और हास्य किस्से सुनाए। योगा शिक्षक एवं कलाकार सरोज ग्रेवाल ने एक कविता हंसना भूल गए क्यों भाई, हंस हंस कर जिया करें प्रस्तुत की और हास्य योगा द्वारा सब को खूब हंसाया। वहीं वीना अग्रवाल ने अपने अंदाज में प्राणनाथ, साजन एवं स्वामीनाथन से भी परिचय करवाया। उन्होंने नई दुल्हन की अपने दूल्हे से अपनी मांग हास्य कविता द्वारा कुछ इस प्रकार रखी कि -बन्ने से बन्नी जगमाला पे झगड़ी, क्यूं नहीं ला के दी मुझे सोने की तगड़ी, बन्ने का जवाब जरा सुनिए, जरा धीरे-धीरे बोल, बराती सुन लेंगे, मेरे साथी सुन लेंगे, फेरों पे दे दूंगा तुझे सोने की तगड़ी, पर सदस्य ठहाके ही लगाते रहे।
राज गर्ग ने अपनी स्वरचित हास्य कविता हंस लो, चाहे किसी भी बात पर हंस लो, चाहे ऐसे हंस लो चाहे वैसे हंस लो, बस हंस लो सुनाई। डॉ. आरपीएस खरब ने हरियाणवी शैली में चुटुकले पेश कर सदस्यों को खूब हंसाया और सत्यवान-सावित्री की मशहूर रागनी का भी सदस्यों ने खूब आनंद लिया।
क्लब के तीन वरिष्ठ सदस्यों अजीत सिंह, वीना अग्रवाल एवं सरोज ग्रेवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। क्लब की ओर से सभी को एक-एक पौधा भेंट किया गया।