फरीदाबाद, 24 सितंबर (हप्र)
भाजपा के पास अपने दस साल के कार्यकाल में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसे बता कर वह जनता के बीच जा सके। लिहाजा वह अपने काम पर वोट मांगने की बजाय विपक्षी नेताओं के भाषण पर भ्रम फैला कर राजनीति कर रही है। भाजपा फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, रजिस्ट्री में टोकन सिस्टम जैसी जनविरोधी नीतियां लेकर आई, जिससे सभी लोग परेशान रहे। भाजपा फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगती।
ये कहना है एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का। उन्होंने सारन, नंगला एनक्लेव, सेक्टर-52, खंड बी, जवाहर कॉलोनी सहित एक दर्जन स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया तथा डबुआ में भारी जनसमूह के साथ पदयात्रा करते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास करने की न तो नीति है और न ही नीयत। भाजपा केवल भय, भ्रम, भ्रष्टाचार व भेदभाव की राजनीति करती है। आमजन के सरोकार से इनका कोई वास्ता नहीं है। जनविरोधी नीतियां लाकर आम जनता को कई-कई महीनों तक सरकारी दफ्तरों की लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहने को मजबूर किया। भाजपा नेता लोगों को लाइन में लगाकर विकास के झूठे सपने दिखाते रहे। किसी का राशन कट गया, तो किसी को सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ा। भाजपा की गलत नीतियों की वजह से गरीब का हक मारा गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज फैमली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर वोट नही मांग रही। बल्कि विपक्षी नेताओं के बयान को अपनी आईटी सेल से फैला कर भ्रम की स्थिति बना रही है। परन्तु जनता अब इनके भ्रम जाल में नहीं फंसेगी।
इस मौके पर मुकेश डागर, कुनाल, बंसी नैन, कृष दहिया, सत्य डागर, दीपक अकुंश देशवाल, तुलाराम, राम प्रकाश, राजकुमारी, संतोष, प्रिया, हरि बाबू यादव, राजेन्द्र यादव, जगदीश यादव, भूपेन्द्र यादव, सुमित, प्रवीन, चौधरी भूरी सिंह नैन, पोपन नैन, कैलाश यादव, वेदराम वर्मा, पप्पू वाल्मिकी, देवी राम नैन, डालचंद सारन, नरेंद्र, राम सिंह यादव, सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।