चंडीगढ़, 14 नवंबर (ट्रिन्यू)
धान खरीद और डीएपी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने धान की एमएसपी पर बिक्री का मुद्दा सदन में जोर-शोर से उठाया और मांग कि सरकार जांच कराए कि धान की फसल एमएसपी पर क्यों नहीं खरीदी गई। अरोड़ा यही नहीं रूके, उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को दो टूक कहा, यदि मेरी बात गलत साबित हुई, मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।
दरअसल, राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने एमएसपी पर धान खरीद न होने के मुद्दे पर घेरा था। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए जवाब दिया कि अगर 17 प्रतिशत तक की नमी वाली धान की खरीद एमएसपी से कम हुई है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने जवाब दिया कि पिपली और कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में 13 और 14 प्रतिशत नमी वाली धान की एमएसपी पर खरीद नहीं हुई।
अरोड़ा ने मांग कि इस मामले में कमेटी बनाकर जांच करवाएं, हम तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनका आरोप गलत निकला तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही अरोड़ा ने डीएपी खाद के मुद्दे पर सरकार को घेरा और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। अशोक अरोड़ा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार को धान घोटाले सहित एमएसपी की खरीद का मुद्दा उठाया और डीएपी की खाद की कमी पर सरकार से जवाब मांगा।
उनका कहना था कि डीएपी की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन सरकार ने इसका इंतजाम नहीं किया, डीएपी की कमी के चलते एक किसान ने आत्महत्या की है। वहीं पराली जलाने के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा था कि पराली जलाने के मामले में एक जुर्म के बदले तीन-तीन सजा दी जा रही है।