जगाधरी/छछरौली, 8 सितंबर (हप्र/निस)
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को मंडल स्तरीय तीन चुनावी कार्यालय हवन-यज्ञ के साथ खोले। प्रतापनगर, छछरौली व जगाधरी में खुले भाजपा मंडल स्तरीय कार्यालयों के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों के आधार हम चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता की जिस तरह सहभागिता देखने को मिली है वो एक पैगाम है कि सीएलयू गैंग के सपने एक बार फिर टूटने वाले हैं। भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
चौ. कंवरपाल गुर्जर ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि ‘मेरे सिर पर जो सम्मान की पगड़ी आप सभी लोगों ने रखी है इसे मैं कभी कम नहीं होने दूंगा।’
यूपी सरकार में पूर्व मंत्री जिला यमुनानगर प्रभारी सुरेश राणा ने कहा कि कांग्रेस के झूठ से आम जनता सावधान रहे। कांग्रेस ने आम जनता को बरगलाने और झूठा प्रचार कर गुमराह करने का काम किया है। हिमाचल के पूर्व मंत्री जगाधरी विधानसभा चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आंनद इस्माइलपुर ने भी संबोधित किया।
इस दौरान प्रवीण शर्मा पिन्नी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कल्याण सिंह, विपुल गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, रामपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, प्रीति जौहर, सुनीता शर्मा, मंडल प्रभारी सुमन चौधरी, बलविंदर चेयरमैन, अंकित गोयल, हरमींद्र सेठी, प्रियंक शर्मा, भाजयुमो प्रदेश सचिव हरीश आगम गुर्जर, अशोक चौधरी बहादुरपुर, अशोक मेंहदीरत्ता, धर्मसिंह मट्टू, कंवर सिंह देवधर आदि मौजूद रहे।